
दौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर जिल प्रशासन से दो-दो हाथ करने जा रहे हैं। अमड़ा वाया सकलडीहा मार्ग पर स्थित पचखरी पुलिया के निर्माण को लेकर शनिवार को धरना देने का ऐलान करते हुए धमकी दी है कि यदि शाम चार बजे तक समक्ष अधिकारी नहीं पहुंचा तो बड़ा कांड होगा।
दरअसल अमड़ा-सकलडीहा मार्ग पर स्थित पुलिस पिछले तकरीबन छह माह से खराब पड़ी है। बड़े वाहनों का आवागमन बंद है। लोक निर्माण विभाग ने बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है। लिहाजा दर्जनों गांव इससे प्रभावित हैं। इसी समस्या के निदान की मांग को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू धरना देंगे। प्रशासन को एक तरह से धमकी भी दे डाली कि शाम चार बजे तक समक्ष अधिकारी नहीं आए तो बड़ा कांड तय है।