fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

पूर्व विधायक मनोज डब्लू ने लिया पंडित कमलापति त्रिपाठी के काम को आगे बढ़ाने का संकल्प

 

चंदौली। सैयदराजा से सपा प्रत्याशी व राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने गुरुवार को घोसवा गांव में जनचौपाल के जरिए जनता से संवाद किया। उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी के कामकाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कहा नरवन के किसानों की वजह से चंदौली को धान का कटोरा के रूप में पहचान मिली। ऐसा इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि कमलापति ने किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए नहरों का जाल बिछाने का काम किया। कहा कि कच्ची नहरों को मेरे द्वारा विधायक रहते हुए पक्का करने का काम किया गया। इसके साथ ही कई पम्प कैनाल भी स्थापित किए, लेकिन भाजपा विधायक डबल इंजन की सरकार रहते हुए भी इन पम्प कैनालों को चालू नहीं करा पाए।


उन्होंने क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और उस पर चिंता भी जताई। साथ ही जाति के नाम पर वोट मांगने वालों पर करारा प्रहार भी किया। कहा कि जो दूसरों की जान लेते हैं वह राजपूत नहीं हो सकते। क्योंकि दूसरों का जान बचाना ही क्षत्रिय धर्म है। कहा कि पिस्टल व हिंसा की बात करने वाले कभी जनता के हित की बात नहीं कर सकते। लिहाजा ऐसे लोगों से सतर्कता बेहद जरूरी है। आह्वान कि घोसवां में जो सम्मान मिला है उसे जनता कायम रखे, क्योंकि मैं आपके बीच का हूं। माधोपुर में पशु अस्पताल बनाया, फायर स्टेशन की स्थापना कराई। साथ ही सैयदराजा में बालिकाओं की शिक्षा के लिए राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना कराई। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि क्षेत्रीय विधायक उक्त महाविद्यालय में लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत तार तक जोड़वा नहीं पाए। इस अवसर पर धनंजय सिंह, हृदय सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, डा. सारनाथ सिंह, लल्लन सिंह, प्रमोद सिंह, भोजू तिवारी, सूरज सिंह, कमलेश सिंह, मुन्ना सिंह, शोलु सिंह, चिंटू सिंह, भल्ला सिंह, छोटू सिंह, संतोष सिंह उपस्थित रहे

Back to top button