चंदौली। सैयदराजा के नौबतपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण पूरा होने के कगार पर है। कालेज की तस्वीर सामने आई है। इसमें मेडिकल कालेज का नाम बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज अंकित है। सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मेडिकल कालेज के राजकीय नहीं, बल्कि स्वायत्तशासी होने का दावा कर रहे थे। इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने सैयदराजा थाने पहुंच गए थे। कालेज की तस्वीर सामने आने के बाद पूर्व विधायक अपने ही दावे में उलझते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर उनकी किरकिरी भी हो रही है।
पिछले दिनों पूर्व विधायक ने मेडिकल कालेज का भ्रमण किया था। उस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के राजकीय नहीं स्वायत्तशासी होने का दावा किया था। कहा कि मेडिकल कालेज का संचालन सरकार नहीं बल्कि पीपीपी माडल पर किया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रशासन जिले की जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने जिले के सम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कही थी। इसमें जनता व अधिवक्ताओं का सहयोग मांगा था।