
चंदौली। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। ऐसे में जिला प्रभारी मुकेश कुमार के निर्देश पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में काम करें। ताकि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे।