fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने भी ठोंकी ताल, बीजेपी से टिकट के लिए किया आवेदन

चंदौली। मुगलसराय विधान सभा से बीजेपी से टिकट के लिए मची होड़ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और छत्रबली सिंह की पत्नी सरिता सिंह भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह को बकायदा आवेदन सौंप अपनी दावेदारी ठोंक दी। पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह पहले से ही टिकट के लिए कतार में लगे हुए हैं।
380 मुगलसराय विधान सभा सीट बीजेपी के लिए सबसे मुफीद मानी जाती है। यह सीट ज्यादातर बीजेपी के कब्जे में ही रही है। फिलहाल साधाना सिंह यहां से विधायक हैं। लेकिन हालिया पंचायत चुनाव में जिस तरह से बीजेपी के प्रदर्शन में गिरावट आई है यहां टिकट में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह और सरिता सिंह टिकट के तगड़े दावेदारों के रूप में सामने आए हैं। छत्रबली सिंह तो पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय भी हैं और तकरीबन सभी मौकों पर देखे जा रहे हैं। अब उनकी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी सरिता सिंह ने टिकट के लिए आवेदन कर जिले की राजनीति गरमा दी है। कुल मिलाकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दंपती टिकट का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाह रहे। पार्टी यदि महिला को उम्मीदवार बनाना चाहे तो सरिता सिंह के रूप में उसके पास एक विकल्प रहे और पुरुष उम्मीदवार के रूप में छत्रबली सिंह होड़ में शामिल हैं।

Back to top button