चंदौली। पूर्व बसपा विधायक और चकिया के कद्दावर नेता जितेंद्र कुमार सपा का दामन थामने जा रहे हैं। सात अगस्त को दर्जनों समर्थकों के साथ लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व विधायक के सपा में शामिल होने के बाद चकिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी। हालांकि बसपा पूर्व विधायक को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुकी है।
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट पंचायत चुनाव में ही सपा के साथ नजदीकियों के संकेत दे चुके हैं। ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी नेताओं के साथ खुलकर सपा प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार किया। यह बात दीगर है कि इससे पार्टी को कुछ विशेष फायदा नहीं हुआ। अब पूर्व विधायक सपा के साथ अपने संबंधों पर मोहर लगाने के लिए पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगे। जितेंद्र कुमार का यह भी दावा है कि उनके साथ सभी वर्गों के दर्जनों लोग भी सपा में शामिल होंगे। पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीते। लेकिन इसके बाद जनता ने उन्हें नकार दिया और लगातार दो दफा विधान सभा का चुनाव हार गए। पूर्व विधायक ने अपनी रणनीति के बाबत बताया कि आगामी सात अगस्त को सपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। इसके बाद चकिया में पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएंगे।