fbpx
राजनीतिवाराणसी

विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंले वाराणसी, प्रस्तावित G-20 समिट की तैयारी देखी, इस बार भारत करेगा मेजबानी

वाराणसी। जी-20 समिट की मेजबानी इस बार भारत ही करेगा। जी-20 समिट की बैठक वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में भी प्रस्तावित हैं। ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर तैयारियों का जायजा लेने रविवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने मंडलायुक्त कौशरराज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ स्थल देखा। अधिकारियों संग चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए।

s. jaishankar

जी-20 समिट की बैठक काशी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में हो सकती है। ऐसे में विदेश मंत्री ने तैयारी देखी। इस दौरान संकुल भवन व परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कई बिंदुओं पर चर्चा की। उनसे जानकारी ली। वहीं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दरअसल जी-20 समिट में कई देशों के नेता और अधिकारी जुटेंगे। ऐसे में तैयारी में कहीं से कोई कमी नहीं होनी चाहिए। वैसे तो समिट हमेशा दूसरे देशों में ही होता रहा है, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी भारत को मिली है। ऐसे में इसे यादगार व भव्य बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा। ताकि विदेशी मेहमान इसे हमेशा याद रखें। इसी सिलसिले में विदेश मंत्री वाराणसी पहुंचे थे। ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बढ़ गई हैं।

 

Back to top button