चंदौली। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। सकलडीहा सीएचसी अंतर्गत पांच नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले गए हैं। सोमवार को इन उपकेंद्रों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इससे दर्जनों गांव लाभांवित होंगे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से चतुर्भुजपुर, नईकोट, सैदपुरा, बरठी, नसीरपुरपट्टन में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को मुख्यमंत्री ने इन सभी पांच उपकेंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इन उपकेंद्रों के शुरू होने से कुल उपकेंद्रों की संख्या 38 हो गई है। कहा कि इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। परिवार कल्याण, कोविड टीकाकरण, पोलियो टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना आदि सेवाएं शामिल हैं। कहा कि उपकेंद्रों से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। ग्रामीणों को इलाज के लिए अब दूर और निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही धन और समय की भी बचत होगी। नए उपकेंद्रों पर कोरोना रोधी टीका लगाकर सेवाएं शुरू की गईं। इस मौके पर शाहिद अंसारी, उपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।