fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

निकायों के अध्यक्ष, ईओ व सभासदों से आज संवाद करेंगे सीएम और राज्यपाल

चंदौली। संचारी रोगों की रोकथाम और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ फिक्रमंद हैं। यही वजह है कि गुरूवार की शाम को राज्यपाल और सीएम निकायों के अध्यक्ष, ईओ और चेयरमैन के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए संचारी रोगों की रोकथाम और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा होगी।
शासन स्तर से नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वस्तुस्थिति को परखने के लिए ही राज्यपाल और सीएम निकायों के अध्यक्ष और ईओ आदि से रूबरू होंगे। इस बाबत चेयरमैन नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर संतोष खरवार ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शाम चार बजे वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित करेंगे। ईओ और सभासद भी मौजूद रहेंगे। इसकेे लिए सभी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। सीएम से संवाद कर निश्चित ही ऊर्जा का संचार होगा।

Leave a Reply

Back to top button