
वाराणसी। G-20 के पहले बैठक में शामिल होने के लिए डेलिगेट्स का पहला दल शनिवार को वाराणसी पहुंच गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सभी विदेशी मेहमानों को अंग वस्त्र पहनाकर और पुष्प देकर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार, डेलिगेट्स का अन्य दल 2 दिनों में G-20 में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल तक की पहली बैठक होनी है, जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के चेयरमैन बीसी सरोज डायरेक्टर अर्यमा सान्याल एवं बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे। पूरे एयरपोर्ट को विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खास तरह से सजाया गया है।
एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि विदेशी मेहमानों के स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर अलग से मेहमानों के लिए लाउंज बनाया गया है। एयरपोर्ट की दीवारों पर महापुरुषों की कलाकृति को उकेरा गया है। साथ ही एयरपोर्ट परिसर में कारपेट बदल दिया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए काशी को भव्य और दिव्य रूप से सजाया गया है।