
चंदौली। जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों की मौत हो गई। सैयदराजा थाना अंतर्गत नौबतपुर गांव में 21 वर्षीय युवती ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी तो बलुआ थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट पर सहेलियों के साथ नदी में नहा रही 21 वर्षीय युवती गहरे पानी में समा गई।
फंदे से झूली युवती
नौबतपुर गांव निवासी सत्यनारायण गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री नंदिनी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सत्यनारायण एनएचआई में मजदूरी करते हैं। पुत्री घर में अकेली थी। कमरे में ही फंदे से लटक गई। दरवाजा भीतर से बंद था। परिजनों ने खिड़की से देखा को भीतर का नजारा देखकर सन्न रह गए। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गंगा में डूबी युवती
बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी सीताराम यादव की 21 वर्षीय पुत्री श्वेता अपनी बड़ी बहन नीलिमा और अन्य सहेलियों के साथ गंगा में नहा रही थी। गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगी। अन्य युवतियों ने शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे तबतक श्वेता नदी में समा चुकी थी। काफी प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। युवती महुअर स्थित एक विद्यालय में बीकाम की पढ़ाई कर रही थी।