fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में आग का कहर जारी, जल गए दो गांवों के सिवान, 15 बीघा फसल जलकर खाक, अधिकारियों के देर से पहुंचने से किसान नाराज

चंदौली। जिले में मंगलवार को आग से फसल बर्बादी का सिलसिला जारी रहा। अलीनगर थाना के गौसपुर में सिवान में आग लगने से 10 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। वहीं नौगढ़ के धोबही गांव में चार बीघा गेहूं व मटर जलकर नष्ट हो गई। सूचना के काफी देर बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड नहीं आया। इसको लेकर किसानों में नाराजगी दिखी। ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।

मंगलवार की दोपहर गौसपुर गांव के सिवान में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इससे ग्रामीण बेबस हो गए। किसी तरह पानी डालकर आग बुझाई, तब तक 10 बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना में आधा दर्जन किसानों की लगभग दस बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों का कहना रहा कि फायर ब्रिगेड व पुलिस को कई बार फोन किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम नहीं आई। काफी देर बाद सतीश कुमार राजस्व टीम के साथ सर्वे के लिए गांव में पहुंचे। उनके साथ नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक जेपी सिंह और लेखपाल रामप्यारे मौजूद रहे। अधिकारियों के देर से पहुंचने से ग्रामीण नाराज दिखे। राजस्व विभाग की टीम क्षति का आंकलन किया। इसके अनुसार किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया। उधर नौगढ़ के धोबही गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे चार बीघा गेहूं, दो विस्वा मटर, पांच विस्वा चना व दो बीघा पुआल जलकर नष्ट हो गया।

Back to top button