fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में उर्वरक की मारामारी शुरू, सहकारी समितियों पर उमड़ रहा किसानों का हुजूम

REPORTER: भूपेंद्र कुमार

चंदौली। रबी फसलों की तैयारी में लगे किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता सिरदर्द बन चुकी है। चााद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। शुक्रवार को इलिया क्षेत्र के सहकारी समिति खरौझा पर किसानों की तकलीफ देखने को मिली। डीएपी खाद लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। लाइन लगाकर क्रमानुसार खाद का वितरण किया गया।
गेहूं के लिए खेत को तैयार कर बोआई का इंतजार कर रहे इलिया क्षेत्र के किसानों को जैसे ही पता चला कि सहकारी समिति खरौझा पर 600 बोरी की खेप आई है सुबह किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। सचिव सुदर्शन यादव की अनुपस्थिति में कर्मचारी विनय कुमार सिंह ने मौजूद सभी किसानों को खाद का वितरण किया। हालांकि बुधवार को उर्वरक वितरित होने के बाद दोबारा शुक्रवार को खाद मिलने से किसानों को काफी राहत मिली। समिति के कर्मचारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को डीएपी खाद की तीसरी खेप आने की संभावना है। समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने बताया कि तीसरी खेप उपलब्ध होते ही क्षेत्र के किसानों को खाद की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

Back to top button