fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

पुत्र के एक थप्पड़ से चली गई पिता की जान, घर में ही दफन कर दिया

गाजीपुर। नशे में धुत पिता अपनी पत्नी को पीट रहा था। पुत्र से देखा न गया और उसने पिता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। सकपकाया पिता जमीन पर गिरा तो फिर उठ नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। घटना से हतप्रभ मां और बेटे ने घर में ही पिता को दफना दिया। पुलिस ने रविवार को शव को जमीन से निकाला और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव की है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी रामअशीष मिश्रा पुत्र मुरारी मिश्रा आए दिन शराब के नशे में बीमार पत्नी को मारते पीटते व लडाई झगडा करते थे। नशे की लत को पूरा करने के लिए जमीन का कुछ हिस्सा बेच चुके थे और बाकी खेत बटाई पर दे रखा था। वह शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे नशे में धुत होकर घर पहुंचे और अपनी बीमार पत्नी अनीता देवी के साथ लडाई करने लगे। पुत्र राहुल मिश्रा उर्फ धनन्जय नक बीच बचाव करने के साथ पिता को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने तो राहुल ने गुस्से में अपने पिता को एक थप्पड जड़ दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरने से उनके सिर मे चोट लग गयी जिसके कारण तत्काल मौत हो गई। घटना से राहुल डर गया। उसने पिता के शव को बगल के कमरे गाड़ कर उसपर ईंट रखकर छिपा दिया। रविवार को मृतक की पुत्री नेहा की लिखित तहरीर पर पुलिस सुबह उनके घर पहुंची और अलसुबह हत्यारोपी पुत्र को गोड़उर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को घर से बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार तथा आरक्षी नागेन्द्र कुमार यादव व इशरार अहमद शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button