
रिपोर्ट-जय तिवारी
चंदौली। जो काम सत्ता में बैठे नेता और मंत्री नहीं कर सके वह काम सकलडीहा विधायक के एक पत्र ने कर दिया। क्षेत्र की आधा दर्जन प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए डीएम ने संबधित विभाग को निर्देश दिया है। गड्ढों को भरने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। बीते चार जून को विधायक प्रभुनारायण यादव ने डीएम संजीव सिंह से मिलकर जर्जर मार्गों की बदहाली दूर करने संबंधित पत्रक सौंपा था। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर सड़क मरम्मत का निर्देश दिया है।
सकलडीहा क्षेत्र में नेतागिरी चमकाने वाले सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए विधायक प्रभुनारायण यादव नजीर हैं। चंदौली, सैदपुर वाया सकलडीहा मार्ग, मुगलसराय, चहनिया वाया भूपौली, चहनिया, अलीनगर वाया सकलडीहा मार्ग, पड़ाव, भूपौली मार्ग व पड़ाव से पंचफेड़वा मार्ग और सकलडीहा, अमड़ा वाया डेढ़ावल मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। ये मार्ग दुर्घटना का सबब बन चुके हैं। आवागमन में राहगीरों को फजीहत उठानी पड़ रही है। विधायक की पहल के बाद जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को पत्र भेजकर सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जर्जर सड़क की मरम्मत के लिये पूर्व में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था। मरम्मत कार्य के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर एक सप्ताह के अंदर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
सड़कें बन नहीं रहीं तो गड्ढे ही भर जाएं
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव का कहना है कि जिले में नई सड़कें तो बन नहीं रहीं। कम से कम जो बनी हैं उनके गड्ढे ही भर जाएं ताकि जनता को कुछ तो राहत मिले। डीएम ने इसे संज्ञान में लिया इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। उम्मीद है कि नियत समय पर गड्ढे भर दिए जाएंगे।