fbpx
वाराणसी

कृषि मंत्री ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, आकाशीय बिजली से मरने वाले किसानों के परिजनों को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा

वाराणसी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को बारिश में बर्बाद हुए फसलों को लेकर किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। कृषि मंत्री ने कहा कि बारिश और ओला की वजह से जिन-जिन जिलों के किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से जिन 10 किसानों की खेतों में मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी।

वाराणसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मेंत्री ने कहा मुख्य तौर पर ललितपुर, प्रतापगढ़, बुलंदशहर और अंबेडकर नगर के किसानों को प्रदेश की सरकार क्षतिपूर्ति देगी। उसका आकलन किया जाएगा, उसी के आधार पर भुगतान होगा। आज से किसानों के परिजनों के खाते में पैसा ट्रांसफर होने लगेगा।

कहा कि- हम उन किसानों के अकाल मौत से दुखी हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने रबी खेती पर अपना इंश्योरेंस कराया है, यदि उनका नुकसान हुआ है तो सर्वे के बाद सहायता दी जाएगी। जिन किसानों के फसलों पर ओला गिरने से नुकसान पहुंचा है, वे अपने पास के बैंक और बीमा कराने वाली कंपनी को सूचना देंगे। उनका निरीक्षण होगा, क्योंकि ओला से मास लेवल पर नुकसान नहीं हुआ है। किसान अपने नुकसान के 78 घंटे कं अंदर ही बैंक और कंपनी को सूचित कर दें।

Back to top button