fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौली में फर्जी प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर के साथ होगी वसूली

चंदौली। फर्जी अभिलेखों के जरिए चकिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुड़हुआ दक्षिणी में नौकरी कर रहे शिक्षक अजय प्रजापति को बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बर्खास्त कर दिया है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही गलत तरीके से उठाए गए वेतन की वसूली भी की जाएगी। हालांकि एसआईटी जांच में नाम आने के बाद से ही देवरिया का रहने वाला शिक्षक फरार चल रहा है।


एसआईटी ने फर्जी अभिलेखों के जरिए नौकरी पाने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के 76 शिक्षकों को चिन्हित किया था। इसमें चंदौली जिले के चकिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुड़हुआ दक्षिणी में तैनात अजय प्रजापति भी शामिल था। एसआईटी ने कायदे से पड़ताल की तो सभी के अभिलेखों में गड़बड़ी मिली। इसके बाद शासन स्तर से संदिग्ध शिक्षकों की सूची जारी कर संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सत्यापन का निर्देश दिया गया। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने अजय प्रजापति के अभिलेखों का सत्यापन कराया तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त स्नातक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र गड़बड़ निकला। इसके बाद बीएसए ने फर्जी शिक्षक को बर्खास्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही गलत तरीके से उठाए गए वेतन की वसूली भी की जाएगी। एसआईटी की जांच लिस्ट में नाम आने के बाद से ही फर्जी शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहा था।

Leave a Reply

Back to top button