
मीरजापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के कबीर मठ इलाके में बाइक सवार बदमाशों में दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए रविवार की देर शाम भरे बाजार फैक्ट्री के जीएम की गोली मार कर हत्या कर दी। उसके साथ आए एचओडी किशोर चंद्र दास को भी गोली लगी है। उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए आराम से फरार हो गए। बाजार में दहशत का माहौल है। जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस और महकमे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
चुनार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित शांति गोपाल फैक्ट्री के जीएम जिवेंदु रथ (36) अपने साथी एचओडी किशोर चंद दास (41) के साथ चुनार मार्केंट के अग्रवाल कलेक्शन में कपड़ा खरीदने आए थे। देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे दोनों वापस जा रहे थे। कबीर मठ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने जिवेंदु रथ को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। जिवेंदु और किशोर दोनों को गोली लगी। जिवेंदु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल किशोर चंद दास को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना से बाजार में सनसनी फैल गई। क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या किस वजह से की गई पुलिस इसका पता लगा रही है।