
चंदौली। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए चंदौली में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 22 अप्रैल से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने जारी किया है।
जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारत सरकार द्वारा जारी हीट-वेव से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। नए निर्देशों के अनुसार सभी शैक्षिक संस्थानों में शुद्ध पेयजल एवं पंखों की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक गतिविधियों को पूरी तरह से स्थगित किया जाए।