वाराणसी। औसानगंज क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सड़क किनारे फेंकी हुई भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी दवाएं मिली हैं। सुबह के वक्त सफाईकर्मियों की नजर दवाओं से भरे बोरे पर पड़ी। एक्सपायरी दवाओं में एनआरएक्स काफी मात्रा में थी। ड्रग विभाग के जोनल इंस्पेक्टर एके बंसल ने कहा कि एक्सपायरी दवाओं को सड़क पर फेंकने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के कर्मी दवाओं को बोरे में भर कर साथ ले गए। औसानगंज में जिस स्थान पर एक्सपायरी दवाई फेंकी हुई मिलीं वहीं पर एक प्राइवेट क्लीनिक भी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अक्सर प्राइवेट क्लीनिक के कर्मचारी एक्सपायरी दवाएं और इंजेक्शन को सड़क पर ही फेंक कर चले जाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार एक्सपायर हो चुकी दवाओं को घोल बना कर नष्ट कर दिया जाता है या मिट्टी में दबा दिया जाता है। फिलहाल ड्रग विभाग दवा फेंकने वाले के बारे में पता लगा रहा है, जिसने भी एक्सपायर दवाएं ऐसे सड़क पर फेंकी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।