चंदौली। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सड़कों के निर्माण, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के बाबत चर्चा की। इस दौरान सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार पर कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
डीएम ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयो के वाहन फिटनेस की जांच एवं चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण योजनाबद्व तरीके से कराएं। सभी व्यवसायिक वाहनों की भी फिटनेस जांच कराई जाए। विना पंजीकृत वाहनों की चेकिग कराकर नियमानुसार कार्रवाई करें। किसी भी दशा में बिना फिटनेस स्कूली वाहनों का संचालन न किया जाए। अन्यथा की स्थिति में वाहन के साथ संबंधित स्कूल पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ओवर लोंडिग/गलत नम्बर प्लेट, विना एचएसआरपी लगे वाहन,सडक के किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेंकिग के निर्देश दिया। कहा कि ब्लैक स्पाट चिह्नित करते हुए उस पर नियमानुसार कार्रवाई करें। लोक निर्माण विभाग के सड़कों की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन सड़को पर निर्माण कार्य में धीमी गति पर कार्यदायी संस्था पर निर्धारित अर्थ दण्ड लगाने का निर्देश एक्सईएन को दिया। हर हाल में समयसीमा के अंदर निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया।