चंदौली। उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में बिजली कटौती, गंदगी, जाम व अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर यूपीएसआईडीसी के अधिकारी को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि जिले में व्यापार के अनुकूल माहौल तैयार करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि उद्यमियों को बेवजह परेशान न होना पड़े। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व खाली स्थानों पर अतिक्रमण को मुगलसराय एसडीएम व यूपीएसआईडीसी के अधिकारी तत्काल हटवाएं। इंस्पेक्टर जनरल स्टैंप व रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नाम बने बैंक गारंटी प्रपत्र के भुगतान संबंधित प्रकरण को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु में प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया। गंदगी की शिकायत पर उन्होंने यूपीएसआईडीसी के अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्रों की नालियों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य अभिलंब कराने के निर्देश दिए। कहा कि बारिश से पूर्व कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने आरईएस एक्सईएन को औद्योगिक क्षेत्र फेज- 2 की रोड़ नंबर-15 व 3 का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि मानसून से पहले हर हाल में सड़क बनकर तैयार हो जाए। औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के प्रवेश मार्ग के सामने स्थित अर्धनिर्मित सड़क को दो सप्ताह में मानक के अनुरूप कार्य कराते हुए पूर्ण कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंता को दिए। कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें आगामी पंद्रह दिनों के अंदर हर हाल में दूर कराएं। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।