चंदौली। जिला सेवायोजन विभाग की ओर से क्षेत्र के रेवसा स्थित आईटीआई कालेज में 10 जून रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें एलआईसी समेत विभिन्न क्षेत्रों की नामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 जून को रोजगार मेला लगेगा। इसमें कई कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसमें भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थी अपने शैक्षिक अंकपत्र की मूल कापी, प्रमाणपत्र, बायोडाटा, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा अथवा आईटीआई के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में भाग ले सकते हैं।