
चंदौली। ट्रक चालक से घूस लेते पुलिसकर्मियों की वीडियो वायरल होने के बाद से चंदौली पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। वीडियो मुगलसराय के लाट नंबर दो का बताया जा रहा है। जिसमें चालक से सुविधा शुल्क लेकर पीआरपी कर्मी ट्रक को नो एंट्री में घुसने की इजाजत देते नजर आ रहे हैं। पहले भी इस तरह के कई आडियो और वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें पुलिसकर्मी ओवरलोड ट्रकों से सुविधा शुल्क की मांग करते या लेते पकड़े गए। अधिकांश मामलों में कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के हौसले बढ़े हुए हैं। जबकि ऐसे मामलों में खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ता है और किरकिरी शासन और विभाग की होती है।
पैसे लेकर ओवरलोड वाहनों को सड़कों को रौंदने की इजाजत देने, नो एंट्री में वाहनों को प्रवेश कराने जैसे आरोप पुलिसकर्मियों पर लगते रहे हैं। जनता की जागरूकता से ऐसे मामले जब-तब उजागर भी होते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया। जब मुगलसराय में पीआरवी 3121 के पुलिसकर्मियों का ट्रक चालक से घूस लेते वीडियो वायरल हुआ। बताया जाता है कि नो एंट्री में बालू लदे ट्रकों को प्रवेश की छूट देने के एवज में पुलिसकर्मी सुविधा शुल्क लेते हैं। इस संबंध में एसपी से जानकारी लेने की कोशिश की गई। हमेशा की तरह पीआरओ ने फोन उठाया। कप्तान साहब के व्यस्त होने का हवाला दिया और बताया कि वायरल वीडियो का मामला साहब के संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई तय है।