
REPORTER: तरुण भार्गव
चंदौली। आईटीआई डिप्लोमा धारकों केे लिए अच्छी खबर है। बिजली विभाग उन्हें रोजगार मुहैया कराएगा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से जिलों में मीटर लगाने की जिम्मेदारी डिप्लोमाधारकों को दी जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रत्येक मीटर पर ₹350 विद्युत विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा कई जिलों में 15,000 से अधिक मीटर लगाए जाने का कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए आईटीआई डिप्लोमा धारकों से लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र मांगा गया है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर डिप्लोमा धारकों को ट्रेनिंग देकर तत्काल कार्य शुरू कराया जाएगा। इच्छुक डिप्लोमा होल्डर https://forms.gle/8Xw2mVKxEeZEhUUx8 @MD_PuVVNL पर आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं