
चंदौली। ट्रेन के जरिये शराब की तस्करी और तस्करों के हांथों दो सिपाहियों की निर्मम हत्या की घटना के बाद आरपीएफ हरकत में आई है। आरपीएफ के कई चर्चित सिपाहियों का तबादला कर दिया गया है। उन्हें पोस्ट ही नहीं, बल्कि दूसरे मंडलों में भेज दिया गया है। घटना को लेकर कोर्ट आफ इन्क्वायरी भी बैठाई गई थी, लेकिन जांच में क्या निकला, इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
दूसरे मंडलों में भेजे गए सिपाही
कांस्टेबल राकेश कुमार राय को रफीगंज से धनबाद डिवीजन, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, एचए खान डेहरी आनसोन से धनबाद डिवीजन, कांस्टेबल रामविलास यादव सासाराम से समस्तीपुर डिवीजन, रामानंद सिंह यादव मानस नगर से समस्तीपुर डिवीजन, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यार्ड पोस्ट से धनबाद डिवीजन, सदानंद यादव यार्ड पोस्ट से सोनपुर डिवीजन, मनोज कुमार यादव जालपा से सोनपुर डिवीजन, रामप्रकाश शर्मा नवीनगर से सोनपुर डिवीजन, अमित कुमार तिवारी नवीनगर से धनबाद डिवीजन, बृजमोहन कुमार गया से समस्तीपुर डिवीजन, सुभाषचंद्र सिंह सीआईबी गया से समस्तीपुर डिवीजन और एसआई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डीडीयू नगर से समस्तीपुर डिवीजन भेजे गए हैं।