fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस के लिए सिरदर्द बना मुन्ना, कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी, प्रधानपति हत्याकांड से जुड़ा है तार

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह हत्याकांड का आरोपित गांव का ही राजनारायण यादव उर्फ मुन्ना बलुआ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बहरहाल आरोपित के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट और धारा 82 जारी होने के बाद पुलिस मंगलवार को महड़ौरा पहुंची और डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई। चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी व्यक्ति आरोपित की मदद करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला
बीते एक जून को महड़ौरा ग्राम प्रधान संगीता सिंह के पति पंकज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले गांव के ही है। पूर्व प्रधान मनोज यादव की हत्या में पंकज सिंह भी आरोपित थे। बदले की आग बुझाने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस कई आरोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। लेकिन बदमाशों को असलहा मुहैया कराने का आरोपित राजनारायण उर्फ मुन्ना यादव अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। सीेजेएम कोर्ट से भी एनबीडब्लयू और 82 जारी किया जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपित के घर सहित कई स्थानों पर नोटिस चस्पा करने के साथ मुनादी के जरिए ग्रामीणों को कोर्ट की कार्रवाई के बाबत जानकारी दी। कैलावर चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी ने बताया कि पंकज सिंह हत्याकांड का आरोपित मुन्ना यादव फरार चल रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। गांव में मुनादी कराकर लोगों को कोर्ट के आदेशों की जानकारी दी गई।

Back to top button