fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: थानों को भ्रष्टाचार मुक्त करने की कवायद शुरू, गैर जनपद भेजे गए 46 दारोगा और सिपाही, एक दर्जन कारखास भी शामिल

चंदौली। शासन की सख्ती के बाद थानों को भ्रष्टाचार मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। एसपी आदित्य लांग्हे ने थानों में वर्षों से तेल-पालिश (कारखास) का काम देखने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर लाइन में बुलाया लिया था। अब सभी को गैर जनपद भेज दिया गया है। एक दर्जन कारखास सहित 46 उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी गैर जनपद स्थानांतरित किए गए हैं। एडीजी स्तर से किए गए इस ट्रांसफर के पीछे एसपी का हाथ माना जा रहा है।

एसपी आदित्य लांग्हे ने चंदौली में चार्ज संभालने के बाद पहली मुहिम महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ही छेड़ी। थानों पर कारखास का काम देखने वाले पुलिसकर्मियों को एक-एक कर लाइन में बुला लिया। इसमें कुछ भ्रष्ट उपनिरीक्षक भी शामिल थे। अब सभी को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया गया है। चर्चित नामों में गौरव सिंह, प्रवीण तिवारी, प्रदीप सिंह, अनुज पांडेय, नीरज कुमार, मोहित शर्मा, प्रहलाद शामिल हैं।

ये रही ट्रांसफर सूची

 

Back to top button