
चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी बलवंत यादव ने 23वीं ऑल उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इससे परिजनों, ग्रामीणों के साथ ही जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। शुभचिंतकों व सहकर्मियों ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।
बलवंत पुलिस में जौनपुर में तैनात हैं। आल उत्तर प्रदेश पुलिस प्रतियोगिता में उन्होंने वाराणसी जोन की तरफ से खेलते हुए 77 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज की ओर से बलवंत को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की टीम कुश्ती में चैंपियन रही। बलवंत कुश्ती के पहलवान हैं। जौनपुर जिले में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।