वाराणसी। मंडलीय व दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के साथ ही रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री हास्पिटल में अब 24 घंटे ईसीजी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मंडलीय अस्पताल में डाक्टरों व कर्मचारियों के लिए कार्यशाला की जा चुकी है।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी गुरुवार को पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पहुंचे। ठंड को देखते हुए सुविधाओं-सेवाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों के साथ बैठक की। कहा कि कड़ाके की ठंड में सांस संबंधी रोग के मरीज बढ़ेंगे। ऐसे में सभी कर्मियों को तत्काल नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षित होना चाहिए।
आपात स्थिति में सभी को तत्काल ईसीजी करनी आनी चाहिए। इसके लिए ईसीजी की दो मशीनों में एक इमरजेंसी और एक ओपीडी में रहे। सभी को ईसीजी करने के बाद अस्पताल के ग्रुप पर डालना होगा ताकि उसे ग्रुप पर भी देख कर राय दी जा सके।
उन्होंने हार्ट अटैक पर पायलट प्रोजेक्ट को डॉक्टरों को विस्तार से समझाया। बता दें, वर्तमान में सुबह आठ से दोपहर दो बजे त ओपीडी अवधि में ही मरीजों की ईसीजी होती है।