fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

सनकी पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी के पांच टुकड़े कर डाले

वाराणसी। चाौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में एक सनकी पति ने अवैध संबंधों के शक में 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। शव के पांच टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिए। आरोपित ने बीते 10 दिसंबर को ही घटना को अंजाम दे दिया था। बुधवार को ग्रामीणों ने आरोपित राजेंद्र उर्फ गुड्डन सोनकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मुस्तफाबाद गांव की सीमा पर शव के कुछ अंश बरामद किए हैं।
आरोपित राजेंद्र सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि दोनों पुत्र पुणे में नौकरी करते हैं। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का कई लोगों के साथ अवैध संबंध था। मना करने पर भी नहीं मान रही थी। इसलिए गड़ासे से गर्दन, हाथ और पैर काटकर गांव के बाहर बबूल के पेड़ के नीचे फेंक दिया। पुलिस डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। शव के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। हालांकि घटना के बाद से ही आरोपित फरार था। मंगलवार को गांव के बाहर खेत में छिपा था। ग्रामीणों ने देखा तो पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गांव वालों के अनुसार आरोपित शक्की और सनकी किस्म का है। वह पत्नी को मारता पीटता था।

Leave a Reply

Back to top button