fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अपील और सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय की सक्रियता से सकलडीहा में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण

चंदौली। यूं तो सकलडीहा विधान सभा में भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन हाल के कुछ दिनों में सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह की अपील और केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय की सक्रियता से बीजेपी काफी मजबूत दिख रही है। बीजेपी के कैडर वोट माने जाने वाले राजपूत और ब्राह्मण अब एकजुट नजर आने लगे हैं। जबकि निषाद, वैश्य सहित अन्य पिछड़ा वर्ग का झुकाव पहले ही बीजेपी की तरफ है।

पिछले पांच वर्ष से क्षेत्र में साक्रिय हैं बीजेपी प्रत्याशी
वर्ष 2017 का चुनाव हारने के बाद भी सूर्यमुनी तिवारी क्षेत्र से एक दिन के लिए भी दूर नहीं हुए। गांव-गांव जाकर न सिर्फ जनता की समस्या सुनी बल्कि निराकरण की दिशा में सराहनीय प्रयास भी किया। पार्टी के सर्वे में भी सूर्यमुनी तिवारी टिकट के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बनकर सामने आए। ऐसे में बगैर संकोच के बीजेपी ने सूर्यमुनी तिवारी पर दोबारा भरोसा जताते हुए टिकट पकड़ा दिया। सूर्यमुनी तिवारी की जीत के लिए केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। जिला पंचायत चुनाव में सकलडीहा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत ने भी विधान सभा चुनाव में कामयाबी की संभावनाओं को बल दिया है। बीजेपी के जो कुछ कैडर वोट छिटक रहे थे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा के बाद वापस पार्टी से जुड़ गए हैं। समीकरण भले ही पक्ष में नजर आ रहे हों लेकिन यहां चार उम्मीदवारों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। ऊंट किस करवट बैठेगा इसका पता 10 मार्च को चल जाएगा।

Back to top button