fbpx
ख़बरेंचंदौली

नाले की सफाई न होने से किसानों के खेत बेपानी, ईओ को पत्रक सौंपकर बताई समस्या

चंदौली। चकिया नगर के वार्ड नंबर पांच सलया ताल स्थित नाले की सफाई प्रशासन की ओर से नहीं कराई गई। इसकी वजह से दर्जनों किसानों की धान की फसल बेपानी है। इससे परेशान अन्नदाताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर नाले की सफाई कराने की मांग की।

 

सलया ताल के नाले से सटी बस्ती के पीछे किसानों की दर्जनों एकड़ धान की पसल है। सरकारी दस्तावेजों में यह नाला दर्ज है। नाले के जरिए किसानों के खेतों तक पानी पहुंचता है। हालांकि पिछले काफी दिनों से कूड़ा-करकट से नाला पट गया है। नाले में झाड़ियां उग आई हैं। प्रभावित किसानों की ओर से कई बार अधिकारियों से मिलकर नाले की सफाई की मांग की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे समस्या बरकरार है। दीपक चौहान के नेतृत्व में प्रभावित कई किसान अधिशासी अधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की।

Back to top button