fbpx
क्राइमचंदौली

बर्खास्त होंगे शराबी पुलिसवाले, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद महकमे में मची खलबली

वाराणसी/चंदौली। वर्दी में शराब पीने वाले और जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को अब नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी डीसीपी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जोन में ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करें। चंदौली के शिक्षक की वाराणसी के पुलिसकर्मी द्वारा मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या की घटना के बाद कमिश्नर ने सख्त आदेश दिया है। इससे महकमे में खलबली मची है।

 

वाराणसी के क्वींस कालेज से बोर्ड परीक्षा की कापियां लेकर जमा कराने मुजफ्फरपुर गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की साथ गए वाराणसी के मुख्य आरक्षी ने कारबाइन से गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्य आरक्षी शराब के नशे में धुत था। शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से खैनी मांग रहा था। उसकी ओर से रात में बार-बार डिस्टर्ब किए जाने पर शिक्षक ने आपत्ति की तो उसने अपनी सरकारी कारबाइन से बर्स्ट फायर कर दिया। इसमें शिक्षक को कई गोलियां लगीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर शिक्षक संघ में आक्रोश है। शिक्षकों ने कापियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। वहीं दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर ने मृत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ बर्खास्तगी का भरोसा दिलाया है। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि शराबी पुलिसवालों को चुनाव अथवा महत्वपूर्ण ड्यूटी में न लगाएं।

 

 

Back to top button