fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : डीआरआई की टीम ने डीडीयू जंक्शन से पकड़ा दो करोड़ का सोना, आरपीएफ और जीआरपी को नहीं लगी भनक

चंदौली। म्यांमार से तस्करी कर लाए गए सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर डीडीयू जंक्शन से गुजर रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के एस-1 कोच से पकड़े गए। डीआऱआई की टीम ने सूचना के आधार पर तस्करों को पकड़ा। वहीं उनके पास से सोने के 20 बिस्किट बरामद किए। उसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्करों को स्पेशल सीजेएम वाराणकी के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। डीडीयू जीआरपी व आरपीएफ को तस्करों की भनक तक नहीं लग सकी।

 

डीआरआई को सूचना मिली थी कि म्यांमार से सोना तस्करी कर असम के कामाख्या लाया गया है। वहां से तस्कर सोने के बिस्किट लेकर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की फिराक में हैं। इस पर डीआरआई की टीम सक्रिय हो गई। टीम पहले से ही डीडीयू जंक्शन पहुंच गई थी। ब्रह्मपुत्र मेल डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर रुकी। टीम ने ट्रेन के एस-1 कोच में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से कपड़े में बंधे हुए 20 सोने के बिस्कुट मिले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत 2 करोड़ से अधिक है। तस्करों की पहचान तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी अरविंद चंद्रकांत कदम और महाराष्ट्र के सांगली के अमित श्रीरंग जाधव के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि सोना की खेप लेकर असम से दिल्ली जा रहे थे।

Back to top button