fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में भाजपा नेताओं की पुलिस से झड़प, अवैध प्लाटिंग हटाने गई वीडीए की टीम से हाथापाई

चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के महमूदपुर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर निर्माण हटाने गई आवास विकास प्राधिकरण वाराणसी की टीम से भाजपा के स्थानीय नेता उलझ गए। पुलिस के साथ झड़प और हाथापाई भी हुई। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। भाजपा नेताओं का कहना था कि वीडिए ने अवैध प्लाटिंग के साथ एक पुश्तैनी जमीन पर बना निर्माण भी तोड़ दिया है। जबकि वीडीए के अधिकारियों का कहना था कि नोटिस के बाद कार्रवाई की गई है। इस क्षेत्र में अवैध तरीके से प्लाटिंग कराई जा रही है। काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला। तमाशा खड़ा करने वालों में सांसद प्रतिनिधि भी शामिल रहे। बहरहाल विरोध के बाद वीडीए की टीम वापस लौट गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

वीडीए की टीम को शिकायत मिली कि महमूदपुर में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही है। नोटिस जारी करने के बाद गुरुवार को टीम पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण गिराने पहुंची। कुछ निर्माण गिराए भी गए तभी भाजपा नेता जिसमें सांसद प्रतिनिधि भी शामिल थे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और कार्रवाई का यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि वीडीए वैध निर्माण भी गिरा रही है। इसी बात को लेकर वीडीए के जोनल अधिकारी के साथ नोकझोंक हुई। भाजपाई हाथापाई पर उतर आए। पुलिस के साथ भी भाजपाइयों की झड़प हुई। विरोध के बाद वीडीए की टीम बैरंग वापस लौट गई। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की बात कही है।

Leave a Reply

Back to top button