वाराणसी

वाराणसी : लक्सा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला में शुक्रवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई। पड़ोसियों की सूचना पर दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लोग आशंका जता रहे हैं कि शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

जानकारी के अनुसार, मनिहारी टोला में तीन मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रामनगर निवासी विवेक गुप्ता सर्वेशरी प्रकाश के नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। ऊपर के फ्लोर पर मकान मालिक अपने परिवार के साथ रहतें हैं। अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक धुआं और आग की लपटें निकलना शुरू हो गई।

लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक ने बताया कि गुरुवार को दुकान बंद थी। बताया कि अभी हाल में ही ढाई लाख का इलेक्ट्रिक सामान दुकान में भराई गई थी। पहले से भी बहुत सारा सामान था। दुकानदार के अनुसार, आग लगने से करीब सात से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!