fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

तीन दिन का समय अवशेष, करा लें आधार सीडिंग, वरना रुक जाएगी पेंशन

चंदौली। शासन ने पेंशन लाभार्थियों के लिए आधार सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि जनपद में अभी भी 38 हजार लाभार्थियों ने आधार सीडिंग नहीं कराई है। ऐसे में उनकी वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान रुकने की आशंका है। आधार सीडिंग कराने के लिए तीन दिन का समय अवशेष है। ऐसे में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी लाभार्थियों से आधार सीडिंग कराने की अपील की है।

 

जिले में वृद्धावस्था पेंशन के कुल 86,702 लाभार्थी हैं। इसके सापेक्ष 48,273 लाभार्थियों ने आधार सीडिंग कराई है, जबकि 38,438 लाभार्थियों ने अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है। शासन ने 31 जुलाई तक हर हाल में लाभार्थियों की आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बगैर आधार सीडिंग वाले लाभार्थियों के खाते में पेंशन का भुगतान रोक दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि लाभार्थी नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र/नजदीकी उप डाक घर पर जाकर पोस्टल बैक सर्विस के माध्यम से आधार सीडिंग करवा सकते हैं।

Back to top button