fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

डीएम ने फरियादियों के बीच जाकर लिया प्रार्थना पत्र, सुनी समस्या, बोले, एक सप्ताह के अंदर करें निस्तारण, वरना संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई

चंदौली। नौगढ़ ब्लाक परिसर में रविवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनता के बीच जाकर लोगों से प्रार्थना पत्र लिए और उनका मौके पर निस्तारण कराया। अन्य प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपा गया। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर हर हाल में समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके विकास और समस्याओं के निस्तारण को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है। पिछले इलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने, रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। शासन की योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी तरीके से क्रियान्यवन किया जा रहा। क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विकास, स्वयं सहायता समूह के गठन, मनरेगा, कृषि, उद्यान विभाग की योजनाओं का सही ढंग से संचालन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।

DM watching applications of people

जनचौपाल में आईँ 225 से अधिक शिकायतें

जनचौपाल में 225 से अधिक प्रार्थना पत्र आए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पर्वतीय इलाके में संचालित परियोजनाओं के सत्यापन पर जोर दिया। कहा कि अधिकारियों की टीम इनका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एएसपी नक्सल सुखराम भारती समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Officers and people present in janchaupal

हर माह लगेगी जनचौपाल

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अब हर माह जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों की टीम हर माह लोगों की समस्याएं सुनेगी। साथ ही इसके त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।

Back to top button