चंदौली। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधिकारियों ने नेत्रहीन बच्चों संग समय गुजारा। बच्चों को पुलिस लाइन व कलेक्ट्रेट में विजिट कराया गया। इस दौरान अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बच्चों ने कविता पाठ, मिमिक्री व अन्य हुनर के जरिए लोगों को प्रभावित किया। डीएम ने बच्चों की प्रतिभा को संवारने के लिए कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
सकलडीहा क्षेत्र के खंडेहरा गांव में अमर ज्योति संस्था की ओर से नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देने के लिए पहल की जा रही है। केंद्र में दो दर्जन से अधिक ऐसे छात्रों को शिक्षित और प्रशिक्षित किया जा रहा है। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को संस्था के संचालक नेत्रहीन बच्चों को लेकर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां अपर पुलिस अधीक्षक, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बच्चों से बात करके उनके साथ अनुभव साझा किए। इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम ने सभी बच्चों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। छात्रों ने भी डीएम को बुके देकर उन्हे अपने स्कूल आने के लिए आमंत्रित किया। नेत्रहीन बच्चों ने ऐसे हुनर दिखाए कि लोग अविभूत हो उठे। डीएम ने कहा कि बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन ऐसे बच्चों की मदद करने को तत्पर है। इनकी हुनर को निखारने और इनके साथ बिताए हुए पल हमेशा यादगार रहेंगे। इस दौरान सीएमओ डा. युगल किशोर राय, संस्थान के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोआर्डिनेटर सुजीत कुमार, जया, आकाश, अंजली आदि मौजूद रहे।