
तरूण भार्गव
चंदौली। ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के डायरेक्टर व पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान बुधवार को आदर्श नगर पंचायत चकिया कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नगर में विकास आदि के बारे में जानकारी ली। ईओ एमलाल गौतम ने नगर में हो रहे विकास कार्यों से पूर्व विधायक को अवगत कराया। वहीं स्मृति चिह्न भेंट किया। ईसीएल डायरेक्टर ने आदर्श नगर पंचायत के विकास के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया।
चकिया विधानसभा से विधायक रहे शिवतपस्या पासवान वर्तमान में ईस्टर्न कोल फील्ड के डायरेक्टर हैं। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए। अधिशासी अधिकारी से नगर के विकास के बारे में जानकारी ली। ईओ ने भविष्य की योजनाओं व वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के बाबत बताया। डायरेक्टर ने नगर के विकास के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव देने का भरोसा दिलाया। ताकि आमजन को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलता रहे।