
चंदौली। माता-पिता की डांट इतनी नागवार गुजरी कि किशोर घर छोड़कर ही भाग गया। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। बबुरी पुलिस ने किशोर को सकुशल बरामद का परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बबुरी थाना क्षेत्र के टडिया गांव निवासी राजीव गांधी का 14 वर्षीय पुत्र रोहित माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भाग गया था। परिजनों ने बबुरी थाने में बच्चे की गुमशुदगी के बाबत तहरीर दी। पुलिस टीम किशोर की तलाश में जुट गई। गुमशुदा के परिजन के सहयोग से रोहित को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे को वापस पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना न रहा।