चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग नवीन मंडी स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा समेत सुरक्षा उपकरणों का अवलोकन किया। साथ ही मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय भाजपा, सपा, बसपा के प्रतिनिधियों के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचे। इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग से ईवीएम गोडाउन का त्रैमासिक निरीक्षण करने का निर्देश है। इसी क्रम में सभी राजनैतिक दल के उपस्थित में स्ट्रांग रूम को खोला गया। गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों को रैंडमलीय जांच हुई। जो सभी सुरक्षित हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सुरक्षा संबंधित लगे उपकरणों, विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा व्यवस्था आदि सुरक्षा मानकों को गहनता से देखा। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।