चंदौली। व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी डा. अनिल कुमार से मिला। इस दौरान सुरक्षा की मांग की। बताया कि दो दिन पहले दुकान में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ और मारपीट की थी। ऐसे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए। वहीं हाईवे सर्विस रोड के दोनों तरफ ऊंची नाली बनाए जाने से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बाजार में बन रहे चार लेन की सड़क के किनारे बन रहे ऊंची नाली को दोनों तरफ बराबर ऊंचाई पर नाली के निर्माण कार्य को कराने की बात रखी। ताकि दुकानदारों का नुकसान न होने पाए। डीएम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुलाकर बात की। वहीं मौके पर जाकर व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों एवं उनकी समस्याओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसपी से मिलकर दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में कठोर कार्रवाई की मांग की। ताकि इस तरह की घटनाओं की दोबारा पुनरावृत्ति न होने पाए। एसपी ने भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं व्यापारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान चंद्रेश्वर जायसवाल, सीके राहुल, भगवान दास, सतनाम सिंह, धीरज गुप्ता, अमित वर्मा, हनुमान चौरसिया, दिलीप गुप्ता, मुरारी, भोला गुप्ता, सुनील गुप्ता, नितेश, नन्द किशोर समेत अन्य रहे।