
वाराणसी। गहनों को चमकाने के बहाने महिलाओं के आभूषण उड़ाने वाले बिहार के 4 बदमाशों को चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोना भी बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए शातिर बदमशा साबुन के प्रचार के बहाने क्षेत्र में निकलते थे। रेकी करके पहले से ऐसे घर को चुन लेते थें, जिसमें दिन में पुरुष नहीं होते थे। महिलाओं के पास जाकर साबुन से उनके गहने चमकाने का बहाना बनाते और मौका पाते ही गहने लेकर फरार हो जाते थे।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि चितईपुर की रहने वाली महिला ने 27 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया था। बताया था कि गहने की सफाई करने के बहाने दो बदमाश उसकी कान की सोने की बाली ले भागे। पुलिस ने मामले की जांच शुरु करते हुए घटनाश्तल के आस पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो संदिग्ध बाइक सवार नजर में आए। उनकी बाइक का नंबर भी पुलिस के हाथ लग गया।
बाइक राजस्थान के पते पर दर्ज थी। इसी दौरान बीते रविवार की देर रात मलिहान बस्ती के बगीचे में बदमाशों की मौजूदगी की जानकारी चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा को मिली। टीम के साथ घेराबंदी कर बिहार के लक्ष्मीपुर निवासी जितेंद्र कुमार शाह, उमेश कुमार शाह, संतोष कमुार शाह, श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों बदमाशों ने रामनगर व लालपुर पांडेयपुर थाने क्षेत्रों में भी महिलाओं के गहने उड़ाने की बात कुबुल की है। चारो बदमाशों ने मुगलसराय में अपना ठिकाना बनाया था। पूछताछ में बताया कि वह घूम घूमकर वारदात को अंजाम देते हैं। किसी भी शहर में बहुत दिन नहीं रहते हैं। इस वजह से उनके बारे में पुलिस को सुराग नहीं मिल पाता था। यहां से भी निकलने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया।