चंदौली। पेट्रोल पंपों पर गड़बड़ी संबंधी शिकायतें मिलने के बाद एक्शन में आया प्रशासनिक अमला लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को एसडीएम अजय मिश्रा व सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग, पूर्ति विभाग, बाट माप की टीम ने सकलडीहा क्षेत्र के पेट्रोल पंपों की जांच की। दो पंपों पर गड़बड़ी पकड़ में आई। जांच रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
एसडीएम अजय मिश्रा के नेतृत्व वाली टीम ने पहले नई बाजार के पौरा स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर, डेली सैम्पल सहित उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जांच की गई। पंप पर डेली सैम्पल भरा हुआ नहीं पाया गया। वही उपमा ऑटो फ्यूल रमनीपुर नई बाजार पर स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी मिली। बकौल एसडीएम कार्रवाई की संस्तुति के साथ दोनों पंपो की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। एसडीएम की इस छापेमारी से पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मच गई। टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा, बाट माप अधिकारी संजय सिंह, विक्रय अधिकारी ऋषभ अस्थाना आदि शामिल रहे।