गाजीपुर। बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात तकरीबन आठ बजे जिला पंचायत सदस्य 38 वर्षीय मारकंडेय सिंह को गोली मार दी। गोली कंधे के आस-पास लगी है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना सादात थाना क्षेत्र के दलीपराय पट्टी गांव में घटी जब मारकंडेय सिंह घर का सामान लेकर पैदल ही जा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते ही घटना को अंजाम दिया गया है।
दलीपराय पट्टी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय घरेलू सामान लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और गोली मारकर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जुट गए और घर के लोग भी पहुंच गए। सादात थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल जिला पंचायत सदस्य को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। घायल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है
1 minute read