वाराणसी। नगरीय निकाय चुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम व्यवस्था की निगरानी खुद कर रहे है। पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय जिलाधिकारी बुधवार को पुलिस लाइन मैदान पहुंचे।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम एफ.आर., बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर ड्यूटी लेने, ईवीएम प्राप्त करने और अन्य सामग्री लेने के बाद बसों तक सुगमता से पहुंचने के बारे में जानकारी की।
उन्होने मौके पर खुद स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी ने भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन में महापौर तथा पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा से भेंट कर पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की जानकारी दी। पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला सुबह दस बजे से शुरू हुआ। मतदान कार्मिकों को ड्यूटी चार्ट के अनुसार संबंधित रूट के वाहनों में बैठाकर रवाना किया गया। उन्हें ईवीएम व मतदान कराने के लिए स्टेशनरी आदि मुहैया कराई गई।
शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी। गुरुवार को मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेंगे। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। वहीं मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।