
तरुण भार्गव
चंदौली। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर बुधवार को चकिया में थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या भी सुनी। विगत नौ माह पूर्व पूर्व चकिया बाजार में मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹114000 निकाले जाने के मामले में चकिया पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट पीड़ित किसान ने प्रभारी मंत्री से न्याय की गुहार लगाई। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।
चकिया विकासखंड के मुजफ्फरपुर ग्राम सभा निवासी शशि प्रकाश दुबे पुत्र स्वर्गीय कमला शंकर दुबे ने 13 जनवरी 2022 को चकिया नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा से ₹114000 निकाले तथा उसे अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया। किराना का सामान लेने के लिए बाइक को चकिया नगर की एक दुकान के पास खड़ा कर सामान लेने अंदर चला गया। इसी दौरान उचककों ने बाइक की डिक्की में रखे पैसे निकाल लिए। चकिया कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। आज तक पुलिस मामले की खुलासा नहीं कर सकी। बुधवार को पीड़ित किसान ने श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर के समक्ष अपनी समस्या रखी और न्याय की गुहार लगाई।