चंदौली। कमालपुर के ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल और धीना थाना प्रभारी के बीच बातचीत का आडिया वायरल होने के बाद कमालपुर के ग्रामीणों में आक्रोश है। थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने थानेदार के व्यवहार की निंदा करते हुए सरकार से ग्राम पंचायत और जिला पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के सम्मान में प्रोटोकॉल लागू करने की मांग की।
अंजी सिंह ने कहा कि कमालपुर ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल के साथ धीना थाना प्रभारी ने जिस तरह से दुर्व्यवहार किया वह निंदनीय है। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। जिले के सभी प्रधानों को एक मंच पर आकर जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आवाज उठानी चाहिए। आज सुदामा जायसवाल के साथ जो व्यवहार हुआ है कल किसी और प्रतिनिधि के साथ होगा। पुलिस को जनता या जनप्रतिनिधि किसी से गाली देकर या तू, तड़ाम करके बात करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। भाजपा के छुटभैया नेता और कुछ पुलिसवाले योगी सरकार की किरकिरी कराने पर तुले हैं। इस अवसर पर बबलू, बृजेश, जयनाथ, श्रवण, विक्की, सदानंद, सिया, संतोष आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
1 minute read